इनएक्टिविटी फ़ीस
इनएक्टिविटी फ़ीस उन अकाउंटों पर लागू होती है, जिन्हें "इनएक्टिव" करार दे दिया जाता है, यानी कि जिन अकाउंटों में लगातार 12 महीनों से न तो कोई ट्रेडिंग एक्टिविटी हुई हो और न ही कोई ओपन पोज़ीशन रही हों। 12 महीने की इनएक्टिविटी या निष्क्रियता के बाद 30 बिज़नस डेज़ के भीतर ये फ़ीस चार्ज कर दी जाती है और उसके बाद हर महीने वसूली जाती है।
प्लीज़ ध्यान दें कि ऐसी किसी भी न्यूनतम इनएक्टिविटी अवधि के बाद आपके अकाउंट से बिना किसी पूर्व सूचना के मंथली फ़ीस काटी जा सकती है। ये फ़ीस नीचे दिए टेबल के अनुसार आपकी अकाउंट करेंसी पर आधारित होती है।
और जानने के लिए प्लीज़ हमारे प्रोडक्ट शेड्यूल को देखें।
प्लीज़ ध्यान दें: Axi पर मेंटेनेंस फ़ीस नहीं वसूली जाती।
एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज
डुप्लीकेट स्टेटमेंट्स, टेलीफ़ोन ट्रांसक्रिप्ट्स, ऑडिट सर्टिफ़िकेट्स, और बाकी रिक्वेस्ट के बदले एडमिनिस्ट्रेशन शुल्क वसूले जा सकते हैं। फ़ीस की जानकारी रिक्वेस्ट डालते वक्त आपको दे दी जाएगी। कर्जा वसूलने से संबंधित कम्युनिकेशन, एजेंसी फ़ीस, और कानूनी खर्च से संबंधित शुल्क भी वसूले जा सकते हैं। फ़ीस लागू होने पर आपको उसकी जानकारी दे दी जाएगी। और जानने के लिए प्लीज़ हमारे प्रोडक्ट शेड्यूल को देखें।