अगर आप अपना MT4/MT5 अकाउंट पासवर्ड भूल गए हैं या फिर उसे बदलना/रिसेट करना चाहते हैं, तो उसे रिसेट करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करें।
क्लाइंट पोर्टल के ज़रिए पासवर्ड रीसेट करना
- क्लाइंट पोर्टल में लॉग-इन कर लें।
- उस MT4/MT5 ट्रेडिंग अकाउंट को चुन लें, जिसके लिए आपको अपने पासवर्ड को बदलना या रिसेट करना है।
- सिलेक्ट किए गए MT4/MT5 अकाउंट के 'More' मेन्यू (तीन डॉट्स) में 'Change password' ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- नया पासवर्ड डाल दें।
निवेशक पासवर्ड बदलना
निवेशक पासवर्ड के ज़रिए कोई यूज़र रीड-ऑन्ली व्यू में MT4/MT5 अकाउंट में लॉग-इन कर सकता है, जिसके चलते यूज़र ट्रेड्स को मॉनिटर तो कर सकता है लेकिन ट्रेड डाल या बंद नहीं कर सकता। आमतौर पर निवेशक पासवर्ड का इस्तेमाल उन क्लाइंट्स द्वारा किया जाता है, जो उनके द्वारा मैनेज किए जा रहे किसी अकाउंट की परफ़ॉर्मेन्स को फ़ॉलो करना चाहते हैं।
प्लीज़ ध्यान दें: निवेशक पासवर्ड को सिर्फ़ किसी कंप्यूटर (जैसे PC, लैपटॉप) पर फ़ुल MT4/MT5 प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए ही बदला जा सकता है।
MT4/MT5 निवेशक (रीड-ऑन्ली) पासवर्ड बदलने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करें:
- MT4/MT5 प्लेटफ़ॉर्म खोल लें।
- “Tools” पर क्लिक कर दें।
- "Options” पर क्लिक कर दें।
- “Server” टैब में “Change” पर क्लिक कर दें।
- अपना मौजूदा मास्टर पासवर्ड टाइप कर दें।
- “Change investor (read-only) password" पर क्लिक कर दें।
- नया निवेशक पासवर्ड टाइप करके कन्फ़र्म कर दें।
- प्रोसेस पूरा करने के लिए "OK" पर क्लिक कर दें।
पासवर्ड बदलने में अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है, तो मदद के लिए प्लीज़ हमारी क्लाइंट सर्विसेज़ टीम से संपर्क करें।