डिविडेंड क्या होता है और उसका हिसाब कैसे लगाया जाता है?
शेयरहोल्डर्स में बाँटे जाने वाली किसी कंपनी की कमाई को डिविडेंड कहा जाता है। डिविडेंड्स को कैश पेमेंट, स्टॉक शेयर्स, या फिर किसी और प्रॉपर्टी के तौर पर जारी किया जा सकता है। डिविडेंडों को शेयर ट्रेड्स पर भी दिया जा सकता है। अगर आप किसी लॉन्ग पोज़ीशन को ट्रेड करते हैं, तो आपके अकाउंट को क्रेडिट कर दिया जाता है, और शॉर्ट पोज़ीशनों की ट्रेडिंग में आपके अकाउंट को डेबिट कर दिया जाता है।
डिविडेंड का हिसाब ऐसे लगाया जाता है:
CFD की संख्या x ग्रॉस पॉइंट्स
प्लीज़ ध्यान दें: कुछ एक्सचेंजों के नियमों के तहत डिविडेंड पेमेंट्स पर विदहोल्डिंग टैक्स लागू होता है। ये टैक्स क्लाइंट को देना होता है।