कमोडिटीज़ CFDs के ट्रेडिंग आवर्स
ट्रेडिंग के लिए अवेलेबल ढेर सारे सारे एसेट्स को मद्देनज़र रखते हुए अलग-अलग कमोडिटी सिंबल्स के खुलने और बंद होने के समय भी अलग होते हैं।
कीमती धातुओं के ट्रेडिंग आवर्स
सोने और चांदी समेत कीमती मेटल प्रोडक्ट्स की मार्केट सोमवार रात 1:01 बजे (सर्वर टाइम) खुलती है और शुक्रवार रात 11:58 बजे (सर्वर टाइम) बंद हो जाती है। रोज़ रात 11:59 बजे से लेकर रात 1:01 बजे (सर्वर टाइम) तक मार्केट में ब्रेक होती है।
प्रोडक्ट्स और मार्केट आवर्स के बारे में डिटेल में जानने के लिए प्लीज़ हमारे प्रोडक्ट शेड्यूल को देखें।