मार्जिन कॉल का मतलब ये होता है कि ट्रेडर की अकाउंट वैल्यू ब्रोकर की न्यूनतम आवश्यकता से नीचे गिर गई है। ऐसे में, मिनिमम मेंटेनेंस मार्जिन को बरकरार रखने के लिए ब्रोकर के नियमों के तहत ट्रेडर को अपने अकाउंट में अतिरिक्त पैसा डिपॉज़िट करना पड़ता है। किसी संभावित नुकसान को कवर करने के लिए अगर आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसा नहीं है, तो आपके ट्रेड को "मार्जिन कॉल" में डाला जा सकता है।
आपके अकाउंट में मार्जिन लेवल 100% से नीचे जाते ही आपको एक मार्जिन कॉल नोटीफ़िकेशन भेजकर ये बता दिया जाएगा कि आपके मौजूदा ट्रेड्स को बनाए रखने के लिए आपकी इक्विटी अब नाकाफ़ी है।
कोई मार्जिन कॉल नोटीफ़िकेशन आने पर आपके पास चार ऑप्शन होते हैं:
- प्राइस करेक्शन का इंतज़ार करना: हाथ पर हाथ धरे बैठकर बाज़ार के अपनी मनचाही दिशा में आने का इंतज़ार करें।
- अतिरिक्त पैसा डिपॉज़िट करना: और पैसा डालकर अपने मार्जिन लेवल को बढ़ा दें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर मार्केट आपकी उल्टी दिशा में ही चलती रहती है, तो आपको एक और मार्जिन कॉल का सामना करना पड़ सकता है।
- खराब ट्रेड्स को बंद करना: आगे और जोखिम से बचने के लिए खराब प्रदर्शन करने वाले ट्रेड्स को बंद करके मौजूदा नुकसान को स्वीकार कर लें।
- खराब पोज़ीशनों को हेज करना: उल्टी दिशा में जाने वाली पोज़ीशनों को खोलकर विपरीत दिशा में होतीं मार्केट मूवमेंट्स का फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। हेजिंग एक काफ़ी जोखिमपूर्ण रणनीति होती है; इससे इस्तेमाल किए जाने वाला मार्जिन तो कम हो जाता है, लेकिन इसमें डबल स्वैप करने पड़ते हैं और बाज़ार के प्रतिकूल रेंज में रहने पर दोनों ट्रेड्स पर नुकसान का जोखिम भी बना रहता है ("नो मैन्स लैंड")।
हालांकि मार्जिन लेवल के 100% से नीचे गिरने पर Axi मार्जिन कॉल नोटीफ़िकेशन तो भेज देता है, क्लाइंट्स को कार्रवाई करने से पहले नोटीफ़िकेशनों के भरोसे नहीं बैठना चाहिए। मार्जिन कॉल मिलने की या फिर पैसा डालकर नुकसान से बचने के लिए पर्याप्त समय मिलने की Axi न तो कोई गारंटी देता है और न ही वो ऐसी कोई गारंटी दे सकता है।
बाज़ार की संभावित प्रतिकूल मूवमेंट्स से निपटने के लिए मार्जिन आवश्यकताओं पर नज़र रखकर पर्याप्त फ़्री इक्विटी सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी क्लाइंट की होती है, न कि Axi की। आने वाली किसी मार्जिन कॉल पोज़ीशन के बारे में सभी क्लाइंट्स को बताने की हम पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें नुकसान से बचाने की ज़िम्मेदारी Axi की नहीं होती।