बाज़ारों के खुलने और बंद होने के समय की जानकारी आपकी ट्रेडिंग के लिए काफ़ी अहम होती है। इंडिविजुअल ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट्स के लिए ट्रेडिंग सेशन टाइम देखने के लिए बस MT4 में लॉग-इन करके अपने मनचाहे इंस्ट्रूमेंट पर राइट-क्लिक कर दें, और फिर "Specifications" को सिलेक्ट कर लें। ऐसा करने पर मार्केट आवर्स समेत उस इंस्ट्रूमेंट के बारे में डिटेल्ड इनफ़ॉर्मेशन आपको दिखाई दे जाएगी।
यह जानकारी प्रोडक्ट शेड्यूल में भी पाई जा सकती है।