अकाउंट स्टेटमेंट वो डॉक्यूमेंट होता है, जो एक तय अवधि के दौरान आपकी ट्रेडिंग एक्टिविटी को दिखाता है। इस डिटेल्ड डॉक्यूमेंट में अपने सभी क्लोज़्ड और ओपन ट्रेड्स के साथ-साथ आप अपनी अकाउंट समरी भी देख सकते हैं।
आमतौर पर इस स्टेटमेंट को हर महीने आपको ईमेल कर दिया जाता है, लेकिन अकाउंट स्टेटमेंट (ट्रेड अकाउंट समरी) की कॉपी को आप क्लाइंट पोर्टल या फिर MT4 प्लेटफ़ॉर्म से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
क्लाइंट पोर्टल से अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें?
- “Trading Accounts” टैब पर जाकर "Financial Statements" को सिलेक्ट कर लें।
- संबंधित MT4 अकाउंट को सिलेक्ट करके संबंधित अवधि को डिफ़ाइन कर दें।
- डॉक्यूमेंट को अपने पसंदीदा फ़ॉर्मेट (HTML, CSV, या PDF) में डाउनलोड कर लें।
MT4 से किसी अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड कैसे करें?
MT4 ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म (सिर्फ़ कंप्यूटर) से अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करें:
- MT4 में लॉग-इन कर लें।
- टर्मिनल में "Account History" टैब को सिलेक्ट कर लें।
- टर्मिनल के बीच में राइट-क्लिक करके “custom period” को सिलेक्ट कर लें।
- अपने मनचाहे टैक्स इयर की शुरू और खत्म होनी तारीख को सिलेक्ट करके "OK" पर क्लिक कर दें।
- सिलेक्ट की गई अवधि की हिस्ट्री से ‘Account History’ सेक्शन भर जाएगा।
- दोबारा राइट-क्लिक करके "Save Report" को सिलेक्ट कर लें।
- ऐसा करने से एक HTML स्टेटमेंट बन जाएगी, जिसे फिर PDF फ़ॉर्मेट में कन्वर्ट किया जा सकता है (Ctrl + P दबा दें)।
ध्यान दें: MT4 अकाउंट स्टेटमेंट एक पेज से ज़्यादा की हो सकती है, क्योंकि उसमें सिलेक्ट की गई अवधि के लिए आपके अकाउंट की सारी की सारी ट्रेडिंग हिस्ट्री जो होती है।
मेरी MT4 फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट/ट्रेडिंग रिपोर्ट में कौन सी जानकारी होती है?
आपकी ऑटोमेटेड डेली और/या मंथली MT4 फ़ाइनेंशियल स्टेटमेंट/ट्रेडिंग रिपोर्ट्स में प्राप्त और फ़्लोटिंग प्रॉफ़िट एंड लॉस, कमीशन, स्वैप्स, डिपॉज़िट्स/विड्रॉअल्स समेत और भी कई तरह की ज़रूरी जानकारी होती है।