किसी अकाउंट होल्डर की मौत हो जाने पर Axi को जल्द से जल्द इसकी सूचना दी जानी चाहिए। पैसा ट्रांसफ़र करने के लिए एक्सीक्यूटर को हमें संबंधित डॉक्यूमेंट और नीचे दी जानकारी मुहैया करानी होगी:
- आपका पूरा नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, और मृतक के साथ आपका संबंध।
- आपकी फ़ोटो ID और एक्सीक्यूटर का आइडेंटिटी प्रूफ़।
- डेथ सर्टिफ़िकेट की प्रमाणित कॉपी।
- पैसों की पेमेंट के लिए बैंक डिटेल्स की कन्फ़र्मेशन।
- ये कन्फ़र्म करती बैंक स्टेटमेंट कि वो बैंक अकाउंट वसीयत के एक्सीक्यूटर का ही है।
प्लीज़ ध्यान दें: पैसे वापस पाने के लिए ये सुनिश्चित कर लें कि ट्रांसफ़र प्रोसेस होने से पहले मृतक का बैंक अकाउंट बंद न करवा दिया गया हो।
और जानने के लिए प्लीज़ हमारी क्लाइंट सर्विसेज़ टीम से संपर्क करें।