Axi Trading Platform (मोबाइल ऐप) खोलकर अपना डैशबोर्ड देखने के लिए उसमें लॉग-इन कर लें।
स्क्रीन के ऊपर बाईं ओर मौजूद प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करके चेक कर लें आप लाइव अकाउंट में हैं या डेमो अकाउंट में।
डिपॉज़िट और विड्रॉअल फ़ंक्शन्स को एक्सेस करने के लिए 'Funds' ऑप्शन पर क्लिक कर दें। पैसे डालने और निकालने के लिए कई बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए 'Add New Bank Account' को सिलेक्ट कर लें।
अपने बैंक अकाउंट का देश और उसकी करेंसी डालकर 'Continue' पर क्लिक कर दें।
अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स में ये इनफ़ॉर्मेशन फ़िल कर दें:
- IBAN: अपना IBAN नंबर बिना स्पेस के डाल दें।
- अकाउंट होल्डर का नाम: ये सुनिश्चित कर लें कि ये नाम आपकी Axi रजिस्ट्रेशन से मेल खाता है। अपना अकाउंट नंबर बिना स्पेस के डाल दें। प्लीज़ ध्यान दें कि किसी और नाम का इस्तेमाल करने पर आपकी विड्रॉअल रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएगी, क्योंकि ऐसे में वो एक थर्ड-पार्टी विड्रॉअल हो जाता है, जिसकी Axi इजाज़त नहीं देता।
- SWIFT कोड: अपने बैंक का SWIFT कोड डाल दें। सभी अंतरराष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र्स के लिए Swift कोड अनिवार्य होता है।
आपके Axi अकाउंट के नाम से मेल खाती बैंक स्टेटमेंट की साफ़ फ़ोटो अपलोड कर दें। उसमें आपका नाम, अकाउंट नंबर, और पिछले छः महीनों के दौरान की कोई तारीख होनी चाहिए। इन कसौटियों पर खरी न उतरने वाली स्टेटमेंट्स को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
आपकी बैंक स्टेटमेंट 24 घंटों या 1 बिज़नस डे के भीतर प्रोसेस हो जाएगी, और दोबारा पैसे निकलवाने की कोशिश करते समय अपने बैंक वेरिफ़िकेशन स्टेटस को आप चेक कर सकते हैं।