थर्ड पार्टीज़ को किए गए विड्रॉअल्स को Axi प्रोसेस नहीं करता और इस तरह की सभी रिक्वेस्ट कैंसल कर दी जाती हैं।
"थर्ड-पार्टी पेमेंट" वो पेमेंट मेथड (जैसे कार्ड, बैंक अकाउंट, या फिर ई-वॉलेट) होते हैं, जो आपके नाम (यानी कि अकाउंट होल्डर के नाम) में नहीं होते। आपके Axi अकाउंट से किए गए सभी विड्रॉअल आप ही के नाम वाले अकाउंट में किए जाने चाहिए।
थर्ड-पार्टी फ़ंडिंग का शक होने पर आइडेंटिटी प्रूफ़ और पैसे के सोर्से की वेरिफ़िकेशन हो जाने तक भेजने वाले शख्स को पैसा लौटाकर बैलेंस को आप ही के अकाउंट में रिटेन करने का हमें अधिकार होता है। वेरिफ़िकेशन के बिना भी आपके अकाउंट में बैलेंस रिटेन करने का हमें अधिकार होता है और अपने अकाउंट से आप उस बैलेंस को निकलवा नहीं पाते।
प्लीज़ ध्यान दें: बिज़नस कार्ड्स – जिनमें अकाउंट होल्डर के नाम वाले बिज़नस कार्ड भी आ जाते हैं – को भी थर्ड पार्टी ही माना जाता है और नतीजतन उन्हें स्वीकार नहीं किया जाता।