Edge स्कोर अपने ट्रेडर्स की परफ़ॉर्मेन्स का मूल्यांकन करने के लिए Axi द्वारा डेवेलप किया गया एक एडवांस्ड स्कोरिंग सिस्टम है। इसमें आपकी ट्रेडिंग एक्टिविटी से संबंधित कई फ़ैक्टर्स को ध्यान में रखने वाले एक जटिल अल्गोरिथम का इस्तेमाल किया जाता है। इन फ़ैक्टर्स के कॉम्बिनेशन से हमें आपका Edge स्कोर मिल जाता है, जो आपकी ट्रेडिंग परफ़ॉर्मेन्स का एक डिटेल्ड ओवरव्यू होता है। इस स्कोर की बदौलत Axi Select प्रोग्राम में टैलेंट का मूल्यांकन करके हम उसे निखार पाते हैं।
Edge स्कोर का हिसाब लगाने के लिए इन चार फ़ैक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है:
- हुनर: ड्रॉडाउन को मैनेज करते-करते मुनाफ़ा कमाने की आपकी क्षमता का ये हिसाब लगाता है।
- जोखिम: जोखिम को कारगर ढंग से मैनेज करने की आपकी क्षमता का ये हिसाब लगाता है।
- कंसिस्टेंसी: लगातार मुनाफ़ा जेनरेट करते-करते बाज़ार के डायनामिक्स को समझने की आपकी क्षमता का ये हिसाब लगाता है। बार-बार मुनाफ़ा जेनरेट करने वाले ट्रेडर्स का स्कोर ज़्यादा होता है।
- एक्सपीरियंस: एक्सपीरियंस के तहत इस बात का आकलन किया जाता है कि विश्वसनीय ट्रेडिंग एक्सपीरियंस दिखाने की कसौटियों पर आप खरे उतरते हैं या नहीं। स्कोर का ये कंपोनेंट एक डिस्काउंट फ़ैक्टर के तौर पर काम करता है, जो लंबे और पॉज़िटिव ट्रैक रिकॉर्ड वाले ट्रेडर्स के स्कोर में कम कटौती करके उन्हें रिवॉर्ड करता है। ट्रेडर्स को मार्केट में उनके एक्सपीरियंस के लिए भी हम रिवॉर्ड करते हैं, जिसके लिए उनके द्वारा डाले गए ट्रेड्स की संख्या और अपने अकाउंट में लगातार कई दिनों तक पॉज़िटिव PnL दिखाने की उनकी क्षमता जैसे फ़ैक्टर्स को ध्यान में रखा जाता है।
Axi Select प्रोग्राम में Edge स्कोर का दोहरा उद्देश्य होता है:
- प्रोग्राम में आपकी प्रगति के लिए आपकी ट्रेडिंग परफ़ॉर्मेन्स का मूल्यांकन करना, और
- ट्रेडिंग के आपके सफ़र में आपकी मदद करना।
इस स्कोर और उसके अलग-अलग कंपोनेंट्स का फ़ायदा उठाकर आप उन एरियाज़ का विश्लेषण कर सकते हैं, जहाँ सुधार की गुंजाइश होती है। ऐसा करके एक ट्रेडर के तौर पर अपने हुनर में आप निखार ला सकते हैं।
अपने Edge स्कोर को एक्सेस करने के लिए अपने Axi क्लाइंट पोर्टल में लॉग-इन करके मेन्यू में "Axi Select" सेक्शन पर चले जाएँ। Axi Select पेज पर आपका स्कोर डिस्प्ले हो जाएगा।