किसी मार्केट ऑर्डर ट्रेड को बंद करना
- Position टैब पर चले जाएँ।
- बंद किए जाने वाले ट्रेड को ढूँढ लें।
- या तो स्क्रीन पर दाईं ओर मौजूद Close All पर क्लिक कर दें या फिर उसी प्रोडक्ट रो में Close पर क्लिक करके आप किसी सिंगल ट्रेड को भी क्लोज़ कर सकते हैं।
- कन्फ़र्मेशन के लिए एक पॉप-अप खुल जाएगा। कन्फ़र्म करके Close Positions पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से बंद किए गए ट्रेड की समरी आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।
किसी पेंडिंग ऑर्डर ट्रेड को बंद करना
- Position टैब पर चले जाएँ।
- बंद किए जाने वाले पेंडिंग ऑर्डर को ढूँढ लें।
- स्क्रीन के दाईं ओर मौजूद Cancel पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से कैंसल किए गए ट्रेड की समरी आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी।