बंद किए गए अपने सभी ट्रेड्स की लिस्ट देखने के लिए Position टैब पर जाकर Closed Trades पेज पर चले जाएँ। ट्रेड्स को तारीख के हिसाब से ऑर्गनाइज़ किया जाता है, यानी कि हाल ही में बंद किए गए ट्रेड सबसे ऊपर दिखाई देते हैं।
टेबल में हर ट्रेड की समरी दी गई है, जिनमें ये ज़रूरी डिटेल्स भी शामिल होती हैं:
- तारीख
- टाइप
- यूनिट्स
- ट्रेड ID
- ट्रेड का ओपनिंग प्राइस
- ट्रेड का क्लोज़िंग प्राइस
- फ़ीस
- PnL (प्रॉफ़िट एंड लॉस)
अपनी सर्च के लिए कोई खास समय-अवधि डालने के लिए आप 'Search by Date Range' पर भी क्लिक कर सकते हैं। अधिकतम सर्च सीमा 31 दिन की होती है।