जी हाँ, IB पोर्टल में अपने पासवर्ड को आसानी से बदला जा सकता है। ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें :
- अपने IB Portal को एक्सेस करके ऊपर दाईं ओर मौजूद छोटे-से इंसान वाले आइकन पर क्लिक कर दें।
- Profile पर क्लिक कर दें।
- Change Password पर क्लिक कर दें।
उसके बाद:
- अपना मौजूदा पासवर्ड डाल दें।
- अपना नया पासवर्ड डाल दें।
काम हो जाने पर Save पर क्लिक करके अपना पासवर्ड अपडेट कर लें।