Sub-IB टैब में अपने सब-इंट्रोड्यूसिंग ब्रोकर्स (Sub-IBs) को आसानी से देखकर आप उन्हें मैनेज कर पाते हैं। यहाँ आप उनकी परफ़ॉर्मेन्स, कमाई, और क्लाइंट एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।
आप क्या देख और कर सकते हैं:
- Sub-IB Information: अपने अकाउंट से जुड़े हर Sub-IB के अकाउंट नंबर और नाम जैसी डिटेल्स देखें।
- Search Options: Sub-IBs को सर्च करने के लिए आप इनमें से किसी एक ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- लिस्ट व्यू या ट्री व्यू
लिस्ट व्यू:
इस व्यू में आप इनके आधार पर सर्च कर सकते हैं:
- करेंसी
- Sub-IB ID
- Sub-IB नाम
- Sub-IB अकाउंट नंबर
- रेफ़रलकर्ता
टेबल में हर Sub-IB की ज़रूरी डिटेल्स डिस्प्ले हो जाएँगे, जैसे कि:
- अकाउंट नंबर
- ईमेल
- नाम
- Sub-IB लेवल
- IB अर्निंग्स (मास्टर कमीशन)
- Sub-IB अर्निंग्स (Sub-IB कमीशन)
- ट्रेड की गई कुल वॉल्यूम
- जोड़े गए नए क्लाइंट
ट्री व्यू:
इस व्यू के तहत आपको मिलता है एक बेहतर विशुअल ब्रेकडाउन, जिसे आप इन आधारों पर फ़िल्टर भी कर सकते हैं:
- करेंसी
- टाइमलाइन