MT4 (Windows)
ऑटोमेटेड या फिर अल्गोरिथमिक ट्रेडिंग के लिए किसी Expert Advisor को इनस्टॉल करने के लिए इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें:
- MT4 प्लेटफ़ॉर्म खोल लें।
- मेन मेन्यू से ‘File’ को सिलेक्ट कर लें।
- ‘Open Data Folder’ पर क्लिक कर दें, जिससे एक नया फ़ोल्डर पैनल खुल जाएगा।
- ‘MQL4’ फ़ोल्डर को और फिर ‘Experts’ फ़ाइल को सिलेक्ट कर लें।
- अपनी EA फ़ाइल/फ़ाइलों को ड्रैग करते-करते उन्हें इस फ़ोल्डर में ड्रॉप कर दें।
- किए गए बदलावों को लागू करने के लिए MetaTrader 4 को रीस्टार्ट कर दें।
और जानने के लिए प्लीज़ नीचे दिए वीडियो को देखें।
MT4 (Mac)
किसी भी Expert Advisor को इनस्टॉल करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उस EA को आपने अपने Mac के किसी फ़ोल्डर में कॉपी कर लिया है।
-
MT4 में लॉग-इन कर लें:
- Axi MT4 ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म खोल लें।
-
डेटा फ़ोल्डर को एक्सेस कर लें:
- टॉप मेन्यू में File पर क्लिक करके Open Data Folder को सिलेक्ट कर लें। आपकी स्क्रीन पर फ़ोल्डर स्ट्रक्चर डिस्प्ले करती एक विंडो खुल जाएगी।
-
सही फ़ोल्डर में चले जाएँ:
-
नई विंडो में Users → [आपका Mac यूज़रनेम] → MQL4 पर चले जाएँ। (एकदम से दिखाई न देने पर आपको MQL4 फ़ोल्डर को सर्च करना पड़ सकता है।)
-
-
EA को तैयार कर लें:
- अपने EAs को ढूँढ लें (डेमॉन्स्ट्रेशन के लिए आपके डेस्कटॉप में "EAs" नाम का फ़ोल्डर बना हो सकता है)। उस EA को सिलेक्ट करके राइट-क्लिक कर दें और फिर Copy पर क्लिक कर दें।
-
'Experts' फ़ोल्डर में EA को पेस्ट कर दें:
- MQL4 फ़ोल्डर में आपको दो सबफ़ोल्डर दिखाई दे जाएँगे: Experts और Indicators. Experts फ़ोल्डर को खोल लें।
- EA फ़ाइल को Experts फ़ोल्डर में ऐड करने के लिए राइट-क्लिक करके Paste को सिलेक्ट कर लें।
-
विंडो को बंद कर दें:
- EA कॉपी हो जाने के बाद विंडो को बंद कर दें।
-
MT4 को रीस्टार्ट कर दें:
- अपना MT4 प्लेटफ़ॉर्म बंद करके उसे दोबारा खोल लें। अभी-अभी इनस्टॉल हुए EAs अब Expert Advisors के तहत Navigator विंडो में दिखाई दे जाने चाहिए।
और जानने के लिए प्लीज़ नीचे दिए वीडियो को देखें।
MT4 ऐप (Android और iOS)
हमें खेद है कि Android या iOS की MetaTrader 4 ऐप में Expert Advisors का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।