Axi Copy Trading की बदौलत आप बाकी ट्रेडर्स द्वारा डाले गए ट्रेड्स को कॉपी कर पाते हैं। इसका प्रमुख उद्देश्य प्रमाणित और सफल परफ़ॉर्मेन्स हिस्ट्री वाले किसी और इन्वेस्टर को ढूँढकर उसके ट्रेड कॉपी करना शुरू करना होता है। अगर वो इन्वेस्टर आगे भी सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ना जारी रखता है, तो आपका भी फ़ायदा हो जाता है। हाँ, अगर ट्रेड उसके हक में नहीं जाते, तो उसके नुकसान में आप भी भागीदार बन जाते हैं। इसलिए ट्रेडर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पिछली परफ़ॉर्मेन्स आगे के सक्सेस की गारंटी नहीं होती।
अपने MT4 अकाउंट को Axi Copy Trading ऐप से कनेक्ट करके कॉपी ट्रेडिंग की जा सकती है। Axi Copy Trading ऐप को Apple Store और Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप में आप ऑनलाइन ट्रेडर्स की कम्युनिटी को एक्स्प्लोर कर सकते हैं और प्रॉफ़िटेबिलिटी, एसेट टाइप, और रिस्क लेवल जैसी चीज़ों के आधार पर फ़िल्टर करके उन ट्रेडर्स को ढूँढ सकते हैं, जिनके ट्रेड आप कॉपी करना चाहते हैं।
कोई बढ़िया ट्रेडर मिल जाने पर अपनी इंडिविजुअल ट्रेड सेटिंग्स को आप अपने लिए उपयुक्त रिस्क लेवल पर एडजस्ट कर सकते हैं। 'Copy' पर क्लिक करने पर जब भी मास्टर ट्रेडर ट्रेड करेगा, आपकी सेटिंग्स के आधार पर आपके अकाउंट में भी वही ट्रेड कॉपी हो जाएँगे। एक समय पर आप एक से ज़्यादा ट्रेडर्स को फ़ॉलो कर सकते हैं, और कॉपी ट्रेडिंग को आप कभी भी बंद भी कर सकते हैं।
इस ऐप को Pelican Group द्वारा डेवेलप किया गया था, जिनके पास कॉपी ट्रेडिंग ऑफ़र करने के लिए सभी ज़रूरी रेगुलेटरी परमिशन हैं।
कॉपी ट्रेडिंग के जोखिम
किसी भी इन्वेस्टमेंट की ही तरह, कॉपी ट्रेडिंग में भी ऐसे जोखिम होते हैं, जिन्हें अपने-अपने हालात और लक्ष्यों के आधार पर मैनेज किया जाना चाहिए। जोखिम को लेकर हर ट्रेडर का एक अलग नज़रिया होता है, जिसके चलते कॉपी करने के लिए सिलेक्ट किए गए ट्रेडर्स की पिछली परफ़ॉर्मेन्स और रिस्क मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी का आकलन करना ज़रूरी हो जाता है। अपनी आवश्यकतानुसार ट्रेड सेटिंग्स को एडजस्ट कर लें और उसी रकम को इन्वेस्ट करें, जिसे खोने का जोखिम आप उठा सकते हैं। ध्यान रखें, कॉपी ट्रेडिंग को कभी भी बंद किया जा सकता है।
कॉपी ट्रेडिंग के फायदे
- फ़्लेक्सिबिलिटी: अपने अकाउंट बैलेंस के अनुसार ट्रेड साइज़ को एडजस्ट करके आप इस बात का फ़ैसला कर सकते हैं कि एक ट्रेड में आप कितना जोखिम उठाना चाहते हैं।
- एफ़िशिएंसी: कॉपी ट्रेडिंग के तहत ज़्यादा वक्त बर्बाद किए बिना आप टॉप ट्रेडर्स के एक्सपीरियंस का फ़ायदा उठा पाते हैं।
- पारदर्शिता: ट्रेडर्स का परफ़ॉर्मेन्स डेटा देखा जा सकता है, जिसके चलते आप सोचे-समझे फ़ैसले ले सकते हैं।
- डाइवर्सीफ़िकेशन: आपकी रणनीति की पूरक साबित होकर कॉपी ट्रेडिंग आपको अलग-अलग ट्रेडिंग शैलियों का एक्सपोज़र दे सकती है और ठीक से काम न करने वाली आपकी रणनीतियों को बैलेंस भी कर सकती है।