"Max Drawdown" पर क्लिक करके Copy Trading में अपनी रिस्क सेटिंग्स को आप मैनेज कर सकते हैं।
- सॉफ़्ट स्टॉप लेवल वो लेवल होता है, जिस पर सभी फ़्यूचर ट्रेड सस्पेंड हो जाते हैं। दूसरे शब्दों में, इस लेवल पर ट्रेड इंस्ट्रक्शन्स की सभी नई कॉपी बंद हो जाती हैं।
- हार्ड स्टॉप लेवल वो लेवल होता है, जिस पर सभी कॉपी ट्रेड सस्पेंड हो जाते हैं। दूसरे शब्दों में, इस लेवल पर संबंधित ओपन कॉपी ट्रेड क्लोज़ हो जाते हैं।
सॉफ़्ट और हार्ड स्टॉप लेवल्स को बेहतर ढंग से समझने के लिए आप नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं।
अपनी ज़रूरी स्टॉप लेवल सेटिंग्स को एडजस्ट करके और फिर Signal Drawdown Terms को चेक करके उन्हें मंज़ूरी देने के बाद 'Agree and Confirm' पर क्लिक कर दें।
नीचे दिए वीडियो को देखकर Copy Trading में अपनी रिस्क सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करने के बारे में आप और जान सकते हैं।