किसी ट्रेड को एडिट कैसे करें?
अपने ओपन ट्रेड्स को देखने के लिए "Copies" टैब में चले जाएँ। एडिट किए जाने वाले ट्रेड के लिए Edit को सिलेक्ट कर लें। वहाँ आप अपने स्टॉप लॉस या प्रॉफ़िट लिमिट को एडिट कर सकते हैं। संतुष्ट होने पर कन्फ़र्म करने के लिए Edit को सिलेक्ट कर लें।
अपडेटेड ट्रेड के लिए एक कन्फ़र्मेशन स्क्रीन खुल जाएगी। जारी रखने के लिए "OK" पर क्लिक कर दें।
ज़रूरी जानकारी: कॉपी करने वाले ट्रेडर के अकाउंट में दिखाई देने वाले एक्सीक्यूशन प्राइस उस ट्रेडर के अकाउंट में दिखाई देने वाले मिलते-जुलते ट्रेड्स के एक्सीक्यूशन प्राइस से थोड़े से अलग हो सकते हैं।
किसी ट्रेड को क्लोज़ कैसे करें?
ट्रेड को कॉपी करने के बाद आप उसे कभी भी क्लोज़ कर सकते हैं। अपने ओपन ट्रेड देखने के लिए "Copies" टैब में चले जाएँ। बंद किए जाने वाले ओपन ट्रेड पर Close को सिलेक्ट कर लें। ऐसा करने से आप उस ट्रेड पर पहुँच जाएँगे और आपको दोबारा Close को सिलेक्ट करना होगा। Yes या No पर क्लिक करके ट्रेड को क्लोज़ करने के अपने फ़ैसले को कन्फ़र्म कर दें।
अपडेटेड ट्रेड के लिए एक कन्फ़र्मेशन स्क्रीन खुल जाएगी। आगे बढ़ने के लिए "OK" पर क्लिक कर दें।
अपने ड्रॉडाउन लेवल को रीसेट कैसे किया जा सकता है?
ज़रूरी जानकारी: ड्रॉडाउन आपके इक्विटी लेवल पर सेट होती है, न कि आपके बैलेंस पर।
अपने ड्रॉडाउन लेवल को रीसेट करने के लिए "Account" में जाकर ड्रॉडाउन % को सिलेक्ट कर लें/रिसेट कर दें। अपना सॉफ़्ट और हार्ड स्टॉप सेट करने के बाद आप "Agree and Confirm" पर क्लिक कर सकते हैं।
अगर आप अपने ड्रॉडाउन को रिसेट कर देते हैं, तो 0% रिसेट के समय की इक्विटी के बराबर होगा। अपने बाकी लेवल एडजस्ट करने की कोई ज़रूरत नहीं होती।
MT4 प्लेटफ़ॉर्म पर क्या अपने ओपन ट्रेड देखे जा सकते हैं?
कॉपी हो जाने के बाद कोई ट्रेड अपने आप ही लिंक्ड MT4 अकाउंट (लैपटॉप/डेस्कटॉप/मोबाइल) पर और Axi Copy Trading ऐप्लीकेशन में दिखाई दे जाता है।