किसी ट्रेडर को कॉपी करना बंद कैसे किया जा सकता है?
नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करके आप कभी भी ट्रेड कॉपी करना बंद कर सकते हैं:
- “Accounts” टैब में जाकर “Signal” को सिलेक्ट कर लें।
- उस सिग्नल प्रोवाइडर को सिलेक्ट कर लें, जिसे अब आप फ़ॉलो नहीं करना चाहते। उसके बाद, "Edit copy" पर क्लिक कर दें।
- “Stop Copying” पर क्लिक कर दें।
- अगर आप किसी सिग्नल को कॉपी करना बंद करने का फ़ैसला करते हैं, तो आपसे पूछा जाएगा कि अपने सभी ओपन ट्रेड्स को आप कैसे मैनेज करना चाहेंगे। कोई ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर "Copying Suspension" वाला एक पॉप-अप खुल जाएगा। वहाँ "OK" पर क्लिक कर दें।
गौरतलब है कि कॉपी करना बंद करने से पहले कॉपी किए गए सभी ट्रेड सिग्नल के ट्रेड्स से लिंक्ड रहेंगे, फिर भले ही आप सिग्नल को कॉपी करना बंद ही क्यों न कर दें। (कॉपी करना बंद करने से पहले) कॉपी किए गए ट्रेड सिग्नल के ट्रेड/ट्रेड्स के साथ सिंक में रहेंगे। इसका मतलब ये है कि कॉपी किए गए ट्रेड सिर्फ़ तभी क्लोज़ होंगे, जब सिग्नल उस ट्रेड या उन ट्रेड्स को बंद कर देगा।
हाँ, सिग्नल कॉपी करने पर अगर आप कॉपी किए गए ट्रेड्स को भी बंद करवाना चाहते हैं, तो ये काम आप मैन्युअली कर सकते हैं। आप उन्हें या तो MT4/MT5 प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए या फिर ऐप पर ही क्लोज़ कर सकते हैं। सिग्नल प्रोवाइडर को कॉपी करना बंद करने के बाद आपके अकाउंट में नए ट्रेड ओपन नहीं होंगे, फिर भले ही वो सिग्नल प्रोवाइडर नए ट्रेड क्यों न ओपन कर ले।
किसी ट्रेडर की कॉपिंग को एडिट कैसे किया जा सकता है?
नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करके आप कॉपिंग ट्रेड्स को एडिट कर सकते हैं:
- “Accounts” टैब में जाकर “Signal” को सिलेक्ट कर लें।
- एडिट किए जाने वाले सिग्नल प्रोवाइडर को सिलेक्ट करके "Edit Copy" पर क्लिक कर दें।
- अब आप ट्रेड सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं। उसके बाद “Update” को सिलेक्ट कर लें।