अपनी प्रोफ़ाइल इनफ़ॉर्मेशन को एडिट करने के लिए Copy Trading ऐप में लॉग-इन करके "Account" टैब को और फिर "Edit Profile" को सिलेक्ट कर लें। वहाँ आप अपने नाम और सरनेम को एडिट करके एक इमेज ऐड कर सकते हैं।
अगर आप एक सिग्नल प्रोवाइडर हैं, तो आप एक सिग्नल नेम भी ऐड कर सकते हैं। ये सिग्नल नेम आपके अकाउंट नेम के तौर पर दिखाई दे जाएगा।
सिग्नल प्रोवाइडर अपनी प्रोफ़ाइल को छिपा भी सकते हैं, जिस मामले में कुछ खास कॉपियर ही उसे देख पाते हैं। ऐसा करने के लिए "Account" टैब में जाकर Edit Profile को चुनकर सिग्नल नेम पर क्लिक कर दें और फिर Hide Profile को सिलेक्ट कर लें। सर्च हैंडल फ़ील्ड में कोई प्राइवेट कोड या रेफ़रेंस डाल दें; इस इनफ़ॉर्मेशन के ज़रिए आपका कॉपियर आपको सर्च कर पाएगा।