परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस
आपके द्वारा कॉपी किए गए ट्रेड्स पर कोई एक्स्ट्रा कमीशन नहीं होती, लेकिन कमाए गए मुनाफ़े पर आपको किसी सिग्नल प्रोवाइडर को परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस अदा करनी पड़ सकती है।
सिग्नल प्रोवाइडर को परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस अदा करने के लिए आप एक अग्रीमेंट कर सकते हैं, लेकिन वो करना ज़रूरी नहीं होता। Axi Copy Trading ऐप में किसी ट्रेडर को कॉपी या फ़ॉलो करते समय ये बात आपको साफ़-साफ़ बता दी जाती है।
परफ़ॉर्मेन्स फ़ीस कॉपियर की परफ़ॉर्मेन्स से संबंधित आपके अकाउंट में चार्ज की जाने वाली फ़ीस होती है। उदाहरण के लिए, अगर आप 30% फ़ीस चार्ज करने वाला कोई सिग्नल कॉपी करके USD $100 का मुनाफ़ा कमा रहे हैं, तो आपके अकाउंट से USD $30 कट जाएँगे।