ट्रेड को कॉपी करने की कमिटमेंट करने से पहले निवेश की जा रही राशि और हर ट्रेड के साइज़ को बदलने का आपके पास ऑप्शन होता है। इसके चलते आप अपने हिसाब से जोखिम उठाने की प्रैक्टिस कर पाते हैं।
कॉपी किए जाने वाले ट्रेडर को सिलेक्ट करने के बाद बस "Trade size" पर क्लिक कर दें और इनमें से किसी ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें:
- Fixed Size
- Mirror Master Size
- Proportional by Equity
- Proportional by Balance
इस पेज पर आपके पास अपने मनचाहे लेवल पर आँकड़ों को एडजस्ट करने का ऑप्शन होता है। काम हो जाने पर अपनी पसंद-नापसंद को अपडेट करने के लिए "Agree and Copy" पर क्लिक कर दें।