Axi Select Trading Room में Seed स्टेज में पहुँच चुके यूज़र्स को वेलकम किया जाता है। ये उन ट्रेडर्स के लिए अपने आईडिया, रणनीतियाँ, और जानकारी शेयर करने की एक कमाल की कम्युनिटी होती है। ये एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे ट्रेडिंग-संबंधित सवाल-जवाब करने और मार्केट एनालिसिस रिसोर्सेज़ को एक्सेस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
अनुभवी ट्रेडर्स के लाइव एजुकेशनल वीडियोज़ और मार्केट एनालिसिस के ज़रिए क्लाइंट्स को ज्ञान के खज़ाने का एक्सेस मिल जाता है, जिससे उनकी आपसी ग्रोथ और लर्निंग को बढ़ावा मिलता है। साथ ही, प्रोफ़ेशनल ट्रेडर्स के साथ इंटरैक्ट करते-करते उन्हें रोज़ाना मार्केट एनालिसिस भी मिलता है, जिसकी बदौलत यूज़र अपने ट्रेडिंग स्किल्स में निखार ला पाते हैं।
Trading Room को एक्सेस करने के लिए क्लाइंट पोर्टल पर अपने Axi Select अकाउंट में मौजूद "Enter the Trading Room" पर क्लाइंट क्लिक कर सकता है। इसके लिए अलग लॉग-इन डिटेल्स की ज़रूरत नहीं होती—Trading Room को क्लाइंट सीधे अपने मौजूदा Axi Select अकाउंट के ज़रिए एक्सेस जो कर सकते हैं।