पेमेंट प्रोसेसिंग अवधियाँ आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए डिपॉज़िट मेथड के अनुसार अलग हो सकती हैं। जहाँ कुछ मेथड इंस्टेंट होते हैं, वहीं बाकी मेथड्स को प्रोसेस होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। आम डिपॉज़िट मेथड्स को आमतौर पर प्रोसेस होने में इतना समय लगता है:
- बैंक ट्रांसफ़र: 1-3 बिज़नस डेज़।
प्लीज़ ध्यान दें: सार्वजानिक छुट्टियों और बैंक की छुट्टियों की वजह से प्रोसेसिंग में अतिरिक्त देरी हो सकती है।
आपकी डिपॉज़िट रिक्वेस्ट को प्रोसेस होने में अगर अपेक्षित प्रोसेसिंग अवधि से ज़्यादा समय लग चुका है और पैसा अभी तक आपके Axi अकाउंट में नहीं आया है, तो प्लीज़ हमारी क्लाइंट सर्विसेज़ टीम से संपर्क करके उन्हें नीचे दी जानकारी प्रोवाइड कर दें ताकि आपके लेन-देन के स्टेटस को हम मैन्युअली चेक कर सकें:
- आपका ट्रेडिंग अकाउंट नंबर
- डिपॉज़िट की तारीख और डिपॉज़िट की गई रकम
- इस्तेमाल किया गया डिपॉज़िट मेथड
- डिपॉज़िट का प्रूफ़ (जैसे कोई स्क्रीनशॉट या चालान)
आपकी समस्या की छानबीन करके हमारी सपोर्ट टीम जल्द से जल्द आपकी मदद करेगी।