अपना PAMM अकाउंट बंद करवाने का प्रोसेस काफ़ी सिंपल होता है। बस नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करें:
PAMM मास्टर्स के लिए:
- ये सुनिश्चित कर लें कि PAMM प्लेटफ़ॉर्म पर आपकी कोई एक्टिव ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी न हों।
- कन्फ़र्म करने के बाद हमारी क्लाइंट सर्विसेज़ टीम से संपर्क कर लें ताकि आपका अकाउंट बंद करवाने में वो आपकी मदद कर सके।
PAMM निवेशकों के लिए:
- सभी एक्टिव रणनीतियों से अनसब्सक्राइब कर लें।
- आपके अकाउंट में अगर कोई बैलेंस है, तो उसे अपने MT4 ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रांसफ़र कर लें।
- क्लाइंट पोर्टल के ज़रिए अपना विड्रॉअल पूरा करने के बाद अपने अकाउंट क्लोज़र प्रोसेस को पूरा करवाने के लिए हमारी क्लाइंट सर्विसेज़ टीम से संपर्क कर लें।
प्रोसेस के दौरान अगर आपको मदद चाहिए, तो हमसे बेझिझक संपर्क कर लें। हर कदम पर आपकी मदद के लिए हम तैयार हैं!