जी हाँ, अपने MAM इन्वेस्टर अकाउंट को आप कभी भी बंद करवा सकते हैं। हाँ, उसे बंद करवाने से पहले सभी ओपन ट्रेड्स को क्लोज़ करके अपने सारे पैसे को निकलवाना न भूलें।
अपने MAM इन्वेस्टर अकाउंट को बंद करवाने के लिए प्लीज़ इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें:
- स्टैंडर्ड विड्रॉअल प्रोसेस के ज़रिए अपने अकाउंट से सारा का सारा पैसा निकलवा लें।
- अगर आप फ़िलहाल मास्टर अकाउंट से लिंक्ड हैं, तो उससे अनसब्सक्राइब कर दें। ये काम अकाउंट बंद करवाने का प्रोसेस शुरू करने से पहले किया जाना चाहिए।
- अपना अकाउंट बंद करवाने का प्रोसेस शुरू करने के लिए अपने अकाउंट मैनेजर से संपर्क करें। आखिरी स्टेप्स के सिलसिले में आपको गाइड करके वो ये सुनिश्चित कर लेंगे कि सब कुछ सही ढंग से पूरा हो जाए।
अकाउंट बंद हो जाने के बाद अपने MAM इन्वेस्टर अकाउंट के ज़रिए आप Axi Client Portal को एक्सेस नहीं कर पाएँगे।