"इनएक्टिव" के तौर पर चिह्नित अकाउंटों पर इनएक्टिविटी फ़ीस लागू होती है, यानी कि उस अकाउंट में लगातार 12 महीनों के दौरान न तो कोई ट्रेडिंग एक्टिविटी हुई है और न ही उसमें कोई ओपन पोज़ीशन हैं। 12 महीनों की निष्क्रियता के 30 बिज़नस डेज़ बाद ये फ़ीस वसूलनी शुरू की जाती है और इसे हर महीने डिडक्ट किया जाता है।
प्लीज़ ध्यान दें कि मिनिमम इनएक्टिविटी अवधि के बाद आपके अकाउंट से मंथली फ़ीस को बिना किसी पूर्व सूचना के काटा जा सकता है। काटी गई फ़ीस आपके अकाउंट की करेंसी पर निर्भर करती है। और डिटेल्स के लिए प्लीज़ हमारे प्रोडक्ट शेड्यूल को देखें।