आर्काइव्ड अकाउंट वो ट्रेडिंग अकाउंट होते हैं, जो छः महीने से ज़्यादा से इनएक्टिव रहे हैं, यानी कि उनमें कोई ट्रेडिंग एक्टिविटी या डिपॉज़िट नहीं किए गए हैं।
आर्काइव हो जाने के बाद उस अकाउंट को क्लाइंट पोर्टल के ज़रिए एक्सेस नहीं किया जा सकता, उसमें पैसे डाले या निकाले नहीं जा सकते, और MT4 प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेड नहीं किए जा सकते।
ज़रूरी जानकारी: अगर आपके अकाउंट का ज़ीरो बैलेंस है और वो 24 महीने या उससे ऊपर की अवधि के दौरान इनएक्टिव रहा है (यानी कि उसमें कोई ट्रेड नहीं हुए हैं), तो Axi आपके अकाउंट को बिना किसी सूचना के हटाने के अधिकार को सुरक्षित रखता है। और जानने के लिए प्लीज़ हमारे प्रोडक्ट शेड्यूल को देखें।
क्या मेरे अकाउंट को फ़ंड्स के साथ ही आर्काइव किया जा सकता है?
जी हाँ, आपके ट्रेडिंग अकाउंट को पॉज़िटिव अकाउंट बैलेंस के बावजूद भी आर्काइव किया जा सकता है। आर्काइव किए गए ट्रेडिंग अकाउंट के फ़ंड्स निकाले जाने के लिए तब तक अवेलेबल नहीं होंगे, जब तक कि उस अकाउंट को रिस्टोर करके एक्टिव न कर दिया जाए। अपने अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट करवाने के लिए प्लीज़ हमारी क्लाइंट सर्विसेज़ टीम से संपर्क करें।
आर्काइव किए गए अकाउंटों को दोबारा एक्टिवेट करवाना (सिर्फ़ लाइव अकाउंट)
आर्काइव किए गए ट्रेडिंग अकाउंटों को सिर्फ़ तभी दोबारा एक्टिवेट करवाया जा सकता है, जब आपके अकाउंट का पॉज़िटिव बैलेंस हो। अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट करवाने की रिक्वेस्ट डालने के लिए प्लीज़ हमारी क्लाइंट सर्विसेज़ टीम से संपर्क करें।