आपसे इनएक्टिविटी फ़ीस तभी वसूली जाएगी, जब आपका अकाउंट 12 महीने के लिए पूरी तरह से इनएक्टिव रहा हो, यानी कि इस दौरान उसमें कोई ओपन ट्रेड या पोज़ीशन न रहे हों।
क्या इनएक्टिविटी फ़ीस को कम करवाया जा सकता है?
इनएक्टिविटी फ़ीस एक तय अवधि के दौरान निष्क्रिय रहने वाले सभी अकाउंटों पर लगने वाली एक स्टैंडर्ड फ़ीस होती है। इस फ़ीस की रकम कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि ऑपरेशनल कॉस्ट, रेगुलेटरी ज़रूरतें, और इंडस्ट्री की बेस्ट प्रैक्टिसेज़।
अगर आपका मानना है कि आपके अकाउंट पर लगाई गई इनएक्टिविटी फ़ीस गलत है, तो इस सिलसिले में और मदद पाने के लिए प्लीज़ हमारी क्लाइंट सर्विस टीम से संपर्क करें। आपकी अकाउंट हिस्ट्री को रिव्यु करके वो आपको सब कुछ डिटेल में समझा देगी।