इनएक्टिविटी फ़ीस उन अकाउंटों पर लगाई जाती है, जिनके पिछले 12 महीनों के दौरान कोई ओपन ट्रेड न रहे हों। इस फ़ीस को हर महीने वसूला जाता है, और यह अवधि 12 महीने की उस निष्क्रियता अवधि के 30 बिज़नस डेज़ बाद शुरू होती है।
अगर आपका अकाउंट आगे भी इनएक्टिव रहता है, तो आपसे हर महीने इनएक्टिविटी फ़ीस वसूली जाएगी। आमतौर पर ये काम महीने की पहली तारिख को किया जाता है।
प्लीज़ ध्यान दें: इनएक्टिविटी फ़ीस की राशि आपके अकाउंट की करेंसी पर निर्भर करती है।
इनएक्टिविटी फ़ीस को लेकर अगर आपके कोई सवाल या चिंताएँ हैं, तो प्लीज़ हमारी कस्टमर सपोर्ट टीम से संपर्क करें। और जानने के लिए प्लीज़ हमारे प्रोडक्ट शेड्यूल को देखें।