स्टेप 1: प्लग-इन को डाउनलोड कर लें
- Axi क्लाइंट ऑफ़िशियल Autochartist पेज पर जा सकते हैं:
Axi Autochartist Plugin - डाउनलोड शुरू करने के लिए "Download Plugin" बटन पर क्लिक कर दें।
- आपको Autochartist वेबसाइट पर ले जाया जाएगा। पेज के ऊपर दाईं ओर मौजूद "Download Plugin" बटन को खोजकर उस पर क्लिक कर दें।
Autochartist Plugin Download
स्टेप 2: प्लग-इन को इनस्टॉल कर लें
- इनस्टॉलर डाउनलोड हो जाने के बाद उसे रन कर दें। ये सुनिश्चित कर लें कि आपके कंप्यूटर में Axi MT4 Client पहले से इनस्टॉल्ड है।
- अपनी भाषा चुनकर Next पर क्लिक कर दें और स्क्रीन पर दिखाई देने वालीं इंस्ट्रक्शन्स से अपनी सहमति व्यक्त कर दें।
- पूछे जाने पर Axi MetaTrader 4 Client को सिलेक्ट करके Next पर क्लिक कर दें। अगर आपका MetaTrader प्लेटफ़ॉर्म लिस्ट में नहीं है, तो Autochartist Troubleshooting से संबंधित इन आर्टिकल्स को पढ़कर देख लें।
- प्लग-इन इनस्टॉलेशन शुरू करने के लिए Install पर क्लिक कर दें और उसके पूरा हो जाने पर Finish पर क्लिक कर दें।
- इनस्टॉलेशन के बाद Navigator टैब में वो Expert Advisors के नीचे दिखाई दे जाएगा।
- ध्यान दें: अगर वो फ़ौरन दिखाई नहीं देता, तो MetaTrader टर्मिनल को रीस्टार्ट कर लें।