सुरक्षा कारणों के चलते अपनी अकाउंट इनफ़ॉर्मेशन को प्लीज़ किसी के साथ शेयर न करें। हमारे क्लाइंट अग्रीमेंट के सेक्शन 2.2 (b) के तहत अपने यूज़रनेम, अकाउंट नंबर, यूज़र ID, और पासवर्ड समेत अपनी अकाउंट इनफ़ॉर्मेशन की गोपनीयता की ज़िम्मेदारी आप ही की होती है। इस इनफ़ॉर्मेशन को सेट कर देने के बाद उसके ज़रिए आपके अकाउंट को एक्सेस करने वाले शख्स की पहचान वेरीफ़ाई करने की हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होती।