किसी सिग्नल प्रोवाइडर को फ़ॉलो करना बंद कर देने पर अपने ओपन ट्रेड्स को इन तरीकों से मैनेज किया जा सकता है:
- उस सिग्नल प्रोवाइडर को सिलेक्ट कर लें, जिसे आप फ़ॉलो करना बंद करना चाहते हैं।
- फ़ॉलो करना बंद करने के लिए "Edit copy" को चुनकर "X" पर क्लिक कर दें।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि अपने ओपन ट्रेड्स को आप कैसे मैनेज करना चाहते हैं:
- सिर्फ़ ओपन ट्रेड्स को ही कॉपी करना जारी रखें
- सभी ओपन ट्रेड्स को क्लोज़ कर दें
- ट्रेड्स को मैन्युअली मैनेज करें
कॉपी ट्रेड ओपन रहते समय अगर आप अपने अकाउंट को अनलिंक कर देते हैं, तो आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने ट्रेड्स को मैन्युअली मैनेज करना चाहते हैं।
आपकी कन्फ़र्मेशन मिलते ही आपका अकाउंट अनलिंक हो जाएगा और सभी सिग्नल प्रोवाइडर्स से वो अपने आप ही डिसकनेक्ट हो जाएगा।