क्योंकि Axi Select प्रोग्राम को खासतौर पर इंडिविजुअल ट्रेडिंग टैलेंट का मूल्यांकन करके उसे बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, प्रोग्राम में कॉपी ट्रेडिंग का इस्तेमाल सख्ती से वर्जित है। हाँ, Axi के किसी और ट्रेडिंग अकाउंट में कॉपी ट्रेडिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है, बशर्ते वो अकाउंट आपके Axi Select अकाउंट से जुड़ा न हो।