परपेचुअल फ़्यूचर्स क्या होते हैं?
पर्पेचुअल फ़्यूचर्स वो लिवरेज्ड डेरीवेटिव होते हैं, जिनके तहत क्रिप्टोकरेंसियों की कीमतों में आने वाले उतार-चढ़ाव पर अटकलें लगाई जा सकती हैं। पारंपरिक फ़्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स के विपरीत परपेचुअल फ़्यूचर्स की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती, यानी कि ओवरनाइट फ़ाइनेंसिंग की परवाह किए बिना अपनी पोज़ीशन को आप जितनी मर्ज़ी देर तक होल्ड कर सकते हैं – बशर्ते आप मार्जिन शर्तों को पूरा कर रहे हों।
पर्पेचुअल फ़्यूचर्स और CFDs में क्या फ़र्क होता है?
परपेचुअल फ़्यूचर्स (जिन्हें "पर्प्स" भी कहा जाता है) और कॉन्ट्रैक्ट्स फ़ॉर डिफ़रेंस (CFDs), दोनों ही ऐसे जाने-माने टूल हैं, जिनका इस्तेमाल अंडरलाइंग एसेट का मालिकाना हक रखे बिना कीमतों में आने वाले उतार-चढ़ाव पर अटकलें लगाने के लिए किया जाता है।
वो कई मायने में मिलते-जुलते हैं — दोनों के तहत लिवरेज्ड ट्रेडिंग की जा सकती है, शॉर्ट या लॉन्ग पोज़ीशन होल्ड की जा सकती हैं, और दोनों ही का इस्तेमाल ट्रेडर बाज़ार के उतार-चढ़ावों को भुनाने के लिए करते हैं — लेकिन दोनों में कुछ अहम फ़र्क भी होते हैं:
- एक्सचेंज-ट्रेडेड बनाम OTC: पर्प्स सीधे एक्सचेंज पर ट्रेड किए जाते हैं, जबकि CFD ओवर-द-काउंटर (OTC) कॉन्ट्रैक्ट्स होते हैं, जिन्हें आमतौर पर ब्रोकर्स द्वारा मुहैया कराया जाता है। इसका मतलब ये है कि पर्प्स को अक्सर बेहतर लिक्विडिटी, ज़्यादा पारदर्शिता, और कुछ मामलों में तो टाइट स्प्रेड्स का फ़ायदा भी मिलता है।
- वैरायटी और स्पीड टू मार्केट: एक्सचेंज-ट्रेडेड होने की वजह से पर्प्स नए बाज़ारों — खासतौर पर उभरते हुए कॉइन्स या टोकन्स वाली मार्केट्स — में आमतौर पर ज़्यादा तेज़ी से लॉन्च हो जाते हैं। ऐसे में CFDs के तौर पर ऑफ़र किए जाने से पहले पर्प्स के ज़रिए ज़्यादा टाइप के एसेट्स अवेलेबल हो सकते हैं।
उदाहरण के लिए, परपेचुअल फ़्यूचर्स के ज़रिए Axi 150 से ज़्यादा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट्स का एक्सेस ऑफ़र करता है, जबकि CFD के ज़रिए 30 से थोड़ी ज़्यादा मार्केट्स ही अवेलेबल हैं। इस बेहतर रेंज की बदौलत ट्रेडिंग के लिए एसेट सिलेक्ट करते समय ट्रेडर्स को ज़्यादा लचीलापन और चॉइस मिल जाते हैं।
हालांकि इन दोनों ही इंस्ट्रूमेंट के उद्देश्य काफ़ी मिलते-जुलते होते हैं, पर्प्स और CFDs के बीच की चॉइस हर ट्रेडर के लक्ष्यों, रणनीति, और पसंदीदा ट्रेडिंग एनवायरनमेंट पर निर्भर करती है।
परपेचुअल फ़्यूचर्स कौन ट्रेड कर सकता है?
Axi Trading Platform मोबाइल ऐप पर रजिस्टर्ड और वेरीफ़ाइड क्लाइंट्स के लिए परपेचुअल फ़्यूचर्स अवेलेबल होते हैं। प्लीज़ ध्यान दें: ये प्रोडक्ट MT4 या MT5 प्लेटफ़ॉर्म पर अवेलेबल नहीं होतीं।
ट्रेडिंग आवर्स
परपेचुअल फ़्यूचर्स को दिन के चौबीस घंटे, हफ़्ते के सातों दिन ट्रेड किया जा सकता है। हाँ, हर हफ़्ते 16:59 - 17:05 UTC की इसकी एक छोटी-सी मेंटेनेंस विंडो होती है। और जानने के लिए हमारे प्रोडक्ट शेड्यूल को देखें।