Axi जॉइन करने पर आपको एक वेलकम ईमेल आया होगा, जिसमें आपके अकाउंट नंबर और लॉग-इन समेत आपके ट्रेडिंग अकाउंट की सभी डिटेल्स दी गई होंगी। प्लीज़ उस ईमेल को चेक करके उन डिटेल्स के ज़रिए अपने अकाउंट को एक्सेस कर लें।
अगर आपके पास उस ईमेल का एक्सेस नहीं है या फिर अगर आपको अपना Axi अकाउंट नंबर नहीं मिल रहा, तो हमारी क्लाइंट सर्विसेज़ टीम से सीधे संपर्क कर लें ताकि आपकी अकाउंट डिटेल्स रिकवर करने में वो आपकी मदद कर सकें।