डिफ़ॉल्ट रूप से, MT5 में पिछली हिस्ट्री के लिए चार्ट में सिर्फ़ बिड प्राइस ही दिखाई देगा। मौजूदा स्प्रेड के लिए ASK लाइन देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स के ज़रिए आपको उसे अपने चार्ट में ऐड करना होगा:
- अपने चार्ट पर राइट-क्लिक कर दें।
- Properties पर क्लिक कर दें।
- Show टैब पर चले जाएँ।
- Show Ask Price Line बॉक्स को टिक कर दें।
- OK पर क्लिक कर दें।