MT5 प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए Axi कई तरह के ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट मुहैया कराता है। ट्रेड करने के लिए कोई नई प्रोडक्ट खोजने या जोड़ने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करें:
ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट जोड़ने के स्टेप्स:
- MT5 प्लेटफॉर्म में लॉग-इन कर लें।
- आपके MT5 टर्मिनल (डेस्कटॉप और वेब वर्शन) की बाईं ओर मौजूद Market Watch विंडो को खोल लें।
- Market Watch में Symbols के तहत अवेलेबल इंस्ट्रूमेंट्स की लिस्ट दिखाई दे जाएगी।
- नया सिंबल जोड़ने के लिए:
- Market Watch लिस्ट में नीचे स्क्रॉल करते-करते "Click to add" तक चले जाएँ।
- उस एरिया में क्लिक करके अपने मनचाहे सिंबल को टाइप कर दें और फिर उसे शामिल करवाने के लिए Enter दबा दें।
सभी अवेलेबल इंस्ट्रूमेंट कैसे दिखाएँ?
सभी अवेलेबल ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले करने के लिए:
- Market Watch विंडो में राइट-क्लिक कर दें।
- Symbols को सिलेक्ट कर लें।
- सभी अवेलेबल इंस्ट्रूमेंट्स को देखकर ऐड करने के लिए Show All को चुन लें और फिर विंडो को बंद कर दें।
Market Watch विंडो में अब आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया ट्रेड इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले हो जाएगा। इस इंस्ट्रूमेंट का प्राइसिंग चार्ट देखने के लिए बस अभी-अभी ऐड किए गए सिंबल पर क्लिक करके उसे ड्रैग करते-करते चार्ट विंडो में ड्रॉप कर दें।
Market Watch क्या होता है, उसे इनेबल कैसे किया जाता है, और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इस बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे दिया वीडियो देखें।