अगर आपके कोई ट्रेड चल रहे हैं, तो सिस्टम द्वारा जेनरेट की गई डेली रिपोर्ट आपको अपने आप ही आ जाएगी।
डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको सिस्टम से एक मासिक रिपोर्ट भी आएगी, लेकिन अपनी मासिक स्टेटमेंट को आप कभी भी सीधे क्लाइंट पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्रेड हिस्ट्री / अकाउंट स्टेटमेंट / अकाउंट हिस्ट्री देखना
अपने पुराने ट्रेड्स की परफ़ॉर्मेन्स देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फ़ॉलो करके अपने MT5 प्लेटफ़ॉर्म टर्मिनल पर History टैब को एक्सेस कर लें:
- MT5 प्लेटफ़ॉर्म खोलकर लॉग-इन करें।
- Terminal में जाकर History टैब को सिलेक्ट कर लें।
- टर्मिनल के बीच में राइट-क्लिक करके Custom period को सिलेक्ट कर लें।
- अपनी मनचाही अवधि के लिए स्टार्ट और फ़िनिश डेट्स को सिलेक्ट करके OK दबा दें। ऐसा करने से सिलेक्ट की गई अवधि की हिस्ट्री से History सेक्शन भर जाएगा।
- दोबारा राइट-क्लिक करके Report को सिलेक्ट कर लें। ऐसा करने से एक HTML स्टेटमेंट तैयार हो जाएगी, जिसे किसी PDF राइटर में प्रिंट करवाकर PDF में कन्वर्ट किया जा सकता है।