अपने Windows डिवाइस पर MT5 प्लेटफ़ॉर्म को डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करें
MT5 प्लेटफ़ॉर्म को सीधे हमारी वेबसाइट (Windows PC) या फिर Axi क्लाइंट पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है।
MetaTrader 5 प्लेटफ़ॉर्म को हटाया कैसे जा सकता है?
अपने डिवाइस से MT5 क्लाइंट को हटाने के लिए इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें:
- “Control Panel” को सर्च करें।
- “Programs and Features” पर क्लिक कर दें।
- MetaTrader 5 ऐप को ढूँढ लें।
- अनइनस्टॉल करने के लिए विंडो के टॉप पर मौजूद “Uninstall/Change” को सिलेक्ट कर लें (या फिर ऐप पर डबल-क्लिक करके “Uninstall/Change” पर क्लिक कर दें)।
- अगर आप सारे यूज़र डेटा (जैसे कि फ़ाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट हिस्ट्री, ईमेल, MQL5 ऐप्लीकेशन, प्लेटफ़ॉर्म सेटिंग्स, वगैरह) को डिलीट करना चाहते हैं, तो प्लेटफ़ॉर्म फ़ाइलों के साथ-साथ “Delete user personal data” ऑप्शन को टिक कर दें।
- अगर आपको यकीन है कि आप उसे डिलीट करना चाहते हैं, तो "Next" पर क्लिक करके अनइनस्टॉलेशन प्रोसेस के पूरा होने का इंतज़ार करें।