MT5 में कोई चार्ट कैसे खोलें?
प्लेटफ़ॉर्म में किसी चार्ट को दो तरीके से खोला जा सकता है:
- Market Watch विंडो में जाकर अपने मनचाहे सिंबल पर राइट-क्लिक कर दें। ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Chart Window को सिलेक्ट कर लें।
- मेन मेन्यू से File को और फिर New Chart को सिलेक्ट कर लें। ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपने मनचाहे इंस्ट्रूमेंट्स को सिलेक्ट करके आगे बढ़ें।
मेन मेन्यू के Window टैब से अपने मनचाहे अरेंजमेंट को चुनकर चार्ट्स को ऑटोमेटिकली अरेंज किया जा सकता है।
मेरी चार्ट सेटिंग्स को सेव करना
चार्ट सेटिंग्स को सेव करने के दो तरीके होते हैं।
- चार्ट को अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सेट-अप कर लें। उसके बाद, चार्ट पर राइट-क्लिक करके Template को और फिर Save Template को सिलेक्ट कर लें। इस टेम्पलेट को अप्लाई करने के लिए दोबारा कॉन्फ़िगर किए जाने वाले चार्ट पर राइट-क्लिक करके ऊपर सेव किए गए चार्ट टेम्पलेट को सिलेक्ट कर लें।
- ऐसा करने के बजाय सेव किए जाने वाले चार्ट क सिलेक्ट करके मेन टूलबार में Charts पर और फिर नीचे Template और Save Template पर चले जाएँ।
ट्रेंड लाइनें या बाकी लाइन स्टडीज़ बनाना
कई सारी ट्रेंड लाइनों और लाइन स्टडीज़ को सीधे मेन टूलबार से ही अप्लाई किया जा सकता है। अगर ये ऑप्शन दिखाई नहीं दे रहे, तो View और फिर Toolbars पर क्लिक करके ये सुनिश्चित कर लें कि Line Studies ऑप्शन टिक किया हुआ है। सही स्टडी लाइन सिलेक्ट हो जाने के बाद ड्रॉइंग शुरू करने के लिए चार्ट पर लेफ़्ट-क्लिक कर दें।