MT5 में मार्केट ऑर्डर कैसे डालें
- Market Watch विंडो के ज़रिए: Market Watch विंडो में अपने मनचाहे इंस्ट्रूमेंट पर राइट-क्लिक करके New Order को सिलेक्ट कर लें।
- टूलबार के ज़रिए: मेन टूलबार में मौजूद New Order बटन पर क्लिक कर दें।
फ़ौरन ट्रेड करने के लिए Type फ़ील्ड में Market Execution को सिलेक्ट करके ऑर्डर डालने के लिए Sell by Market या फिर Buy by Market पर क्लिक कर दें।
अपने ऑर्डर्स के लिए स्टॉप लॉस और टेक प्रॉफ़िट सेट करने का ऑप्शन भी आपके पास होता है। ऐसा करने के लिए Order विंडो के दोनों संबंधित फ़ील्ड्स को भर दें।
प्लीज़ ध्यान दें: अगर कोई स्टॉप लॉस या टेक प्रॉफ़िट मौजूदा प्राइस के काफ़ी करीब है, तो आपको "Invalid S/L or T/P" नोटीफ़िकेशन मैसेज आ जाएगा।
प्लेस किए जाने पर ओपन पोज़ीशन टर्मिनल के Trade टैब में दिखाई दे जाएगी।
कोई पेंडिंग ऑर्डर कैसे डालें
- Market Watch विंडो के ज़रिए: Market Watch विंडो में अपने मनचाहे इंस्ट्रूमेंट पर राइट-क्लिक करके New Order को और फिर Order विंडो में ऑर्डर टाइप के तौर पर Pending Order को सिलेक्ट कर लें।
- टूलबार के ज़रिए: मेन टूलबार में मौजूद New Order बटन पर क्लिक करके Order विंडो में ऑर्डर टाइप के तौर पर Pending Order को सिलेक्ट कर लें।
अपने ऑर्डर्स के लिए स्टॉप लॉस और टेक प्रॉफ़िट सेट करने का ऑप्शन भी आपके पास होता है। ऐसा करने के लिए Order विंडो के दोनों संबंधित फ़ील्ड्स को भर दें।
ज़रूरी जानकारी: आपके द्वारा डाले गए ऑर्डर की सेटिंग्स गलत होने पर आप उस ऑर्डर को प्लेस नहीं कर पाएँगे। ऑर्डर के पैरामीटर वैलिड पाए जाने तक प्लेस बटन ग्रे ही रहेगा।
कोई ट्रेड प्लेस हो जाने पर Terminal विंडो में मौजूद Trade टैब पर क्लिक करके उसे ढूँढा जा सकता है।
One Click Trading को कैसे इनेबल करें?
One Click Trading को इनेबल करने के लिए Tools मेन्यू में जाकर Options को सिलेक्ट कर लें। उसके बाद Trade टैब में जाकर One Click Trading वाले बॉक्स को टिक कर दें।
किसी चार्ट में One Click Trading Tool को खोलने के लिए प्लीज़ उस चार्ट में राइट-क्लिक करके One Click Trading को चुन लें। ऐसा करने के बजाय चार्ट के टॉप बाईं ओर मौजूद One Click Trading बटन पर क्लिक करके भी उसे एक्टिवेट किया जा सकता है।