अगर आपके कोई ट्रेड चल रहे हैं, तो सिस्टम द्वारा ऑटोमेटिकली जेनरेट की गई रिपोर्ट आपको रोज़ाना मिलती रहेगी।
डिफ़ॉल्ट रूप से, सिस्टम से आपको मासिक रिपोर्ट भी मिलेगी, लेकिन अपनी मासिक स्टेटमेंट को आप कभी भी सीधे क्लाइंट पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्रेड हिस्ट्री / अकाउंट स्टेटमेंट / अकाउंट हिस्ट्री देखें
अपने पिछले ट्रेड्स की परफ़ॉर्मेन्स देखने के लिए अपने MT5 प्लेटफ़ॉर्म टर्मिनल के History टैब को इन स्टेप्स के ज़रिए एक्सेस कर लें:
- MT5 प्लेटफ़ॉर्म खोलकर उसमें लॉग-इन कर लें।
- Terminal में History टैब को सिलेक्ट कर लें।
- टर्मिनल के बीच में राइट-क्लिक करके Custom period को सिलेक्ट कर लें।
- अपनी मनचाही अवधि की स्टार्ट और फ़िनिश डेट्स को सिलेक्ट करके OK दबा दें। सिलेक्ट की गई अवधि की हिस्ट्री से History सेक्शन भर जाएगा।
- दोबारा राइट-क्लिक करके Report को सिलेक्ट कर लें। ऐसा करने से एक HTML स्टेटमेंट तैयार हो जाएगी, जिसे किसी PDF राइटर से प्रिंट करवाकर PDF में कन्वर्ट किया जा सकता है।