ट्रेड ओपन करते समय स्टॉप लॉस और टेक प्रॉफ़िट लेवल को सिलेक्ट किया जा सकता है।
मेन ट्रेडिंग टर्मिनल में Trade टैब पर जाकर उस ट्रेड पर राइट-क्लिक कर दें। उसके बाद, Modify or Delete Order पर क्लिक करके स्टॉप लॉस या टेक प्रॉफ़िट प्राइस डाल दें और फिर Modify पर क्लिक कर दें।
किसी स्टॉप लॉस या टेक प्रॉफ़िट को हटाने के लिए उस ट्रेड को मॉडिफ़ाई करने का ऑप्शन चुनकर स्टॉप लॉस या टेक प्रॉफ़िट प्राइस को अपडेट करके ज़ीरो ('0') कर दें।
और टिप्स के लिए, हमारे MT5 वीडियो ट्यूटोरियल या नीचे दिए गए वीडियो को देखें।