MetaTrader 5 ऐप में एक टाइम पर सिर्फ़ एक ही अकाउंट से लॉग-इन किया जा सकता है। हाँ, आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच ज़रूर कर सकते हैं। अकाउंटों के बीच स्विच करने के लिए:
- Settings में चले जाएँ। वहाँ, सबसे ऊपर आपका मौजूदा अकाउंट दिखाई दे जाएगा।
- अपने मौजूदा एक्टिव अकाउंट को टच करें। ऐसा करने से आपके बाकी अवेलेबल अकाउंटों को डिस्प्ले करने वाली एक स्क्रीन खुल जाएगी।
- या तो लॉग-इन करने के लिए अपने मनचाहे अकाउंट को सिलेक्ट कर लें या फिर कोई नया अकाउंट जोड़ने के लिए '+' सिंबल को सिलेक्ट कर लें।
- वो ट्रेडिंग अकाउंट अब MT5 में लॉग-इन हो जाएगा।