कोट लिस्ट में कोई करेंसी पेयर ऐड करना
MetaTrader 5 iPhone ऐप पर Quotes लिस्ट में अगर आप किसी करेंसी पेयर जोड़ना चाहते हैं, तो नीचे दीं इंस्ट्रक्शन्स को फ़ॉलो करें:
- Quotes टैब पर चले जाएँ।
- अवेलेबल ट्रेडिंग इंस्ट्रूमेंट ग्रुप्स की पूरी लिस्ट देखने के लिए सर्च बार में टैप करें। ट्रेड किए जाने वाले इंस्ट्रूमेंट को सर्च करें।
- ऐड किए जाने वाले इंस्ट्रूमेंट के बगल में मौजूद + आइकन पर टैप कर दें। ऐसा करने से वो आपकी Quotes लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
कोट लिस्ट से किसी करेंसी पेयर को हटाना
MetaTrader 5 iPhone ऐप पर Quotes लिस्ट से अगर आप किसी करेंसी पेयर को डिलीट करना चाहते हैं, तो नीचे दीं इंस्ट्रक्शन्स को फ़ॉलो करें:
- Quotes टैब पर चले जाएँ।
- ऊपर दाईं ओर मौजूद पेंसिल आइकन पर टैप करके हटाए जाने वाले इंस्ट्रूमेंट को सिलेक्ट कर लें, यानी कि ‘COCOA.fs’.
- कोई इंस्ट्रूमेंट सिलेक्ट करते ही आपकी स्क्रीन पर लाल रंग के डस्टबिन वाला आइकन आ जाएगा। उस करेंसी पेयर को हटाने के लिए डस्टबिन आइकन पर टैप कर दें।