iPhone और iPad वाली MetaTrader 5 (MT5) मोबाइल ऐप एडवांस्ड ट्रेडिंग की ताकत को आपकी हथेली में रख देती है, जिसके चलते आप कहीं भी बैठे-बैठे अपने ट्रेड्स को मैनेज कर सकते हैं और बाज़ारों पर नज़र रख सकते हैं। अपने यूज़र-फ़्रेंडली इंटरफ़ेस और कमाल के फ़ीचर सेट की बदौलत ये ऐप आपको देती है रियल-टाइम मार्केट डेटा, ढेर सारे चार्टिंग टूल्स, और डिटेल्ड एनालिसिस का एक्सेस, वो भी सीधे आपके मोबाइल डिवाइस पर। चाहे आप कोई अनुभवी ट्रेडर हों या फिर कोई नौसिखिये, iPhone/iPad पर MT5 आपको वो लचीलापन और टूल्स मुहैया कराता है, जिनके ज़रिए आप दुनिया के किसी भी कोने से कनेक्टेड रहकर अपने ट्रेडिंग एक्सपीरियंस को कंट्रोल कर सकते हैं।
मोबाइल ट्रेडिंग के लिए इस ऐप को अहम बनाने वाले कुछ ज़रूरी फ़ीचर्स हैं:
- फ़ाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स के रियल-टाइम चार्ट
- मार्केट और पेंडिंग ऑर्डर्स का पूरा सेट
- चार्ट पर ट्रेडिंग और फ़ाइनेंशियल न्यूज़ और इंटरनल मेल
- अकाउंट के ज़रिए किए गए ट्रेड्स की हिस्ट्री का एक्सेस
- 30 अहम टेक्निकल इंडिकेटर्स और 23 एनालिटिकल ऑब्जेक्ट्स के ज़रिए तकनीकी विश्लेषण
- कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले चार्ट और 9 टाइमफ़्रेम: M1, M5, M15, M30, H1, H4, D1, W1, और MN1
- MQL5.community के मेम्बर्स के साथ इंस्टेंट मैसेजिंग