कोई डेमो अकाउंट खोलकर उसे अकाउंट से कनेक्ट करना
जब आप पहली बार ऐप्लीकेशन को लॉन्च करते हैं, तो आपके लिए एक डेमो अकाउंट बन जाता है ताकि ट्रेडिंग के मौकों की रिसर्च शुरू करके अपनी तकनीकों को आप फ़ौरन आज़माना शुरू कर सकें।
ऐसा करने के बजाय:
- Open a Demo Account पर क्लिक करके आप एक नया डेमो अकाउंट भी बना सकते हैं। एक असली अकाउंट खुलवाकर Axi से एक नए असली अकाउंट की रिक्वेस्ट की जा सकती है। ऐसे में, निजी जानकारी के साथ-साथ आपको अपने पहचान दस्तावेज़ भी मुहैया कराने पड़ते हैं।
- आप किसी मौजूदा अकाउंट से कनेक्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए किसी मौजूदा अकाउंट में आपको लॉग-इन करना पड़ता है।
एक अलग एरिया में जाकर अपने अकाउंट के ज़रिए काम करने के संबंध में आपको डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन्स मिल जाएँगी।
अपने अकाउंट में लॉग-इन करना
- Settings टैब पर टैप करके Trade Accounts (आपकी स्क्रीन के टॉप पर, New Account ऑप्शन के ऊपर) को सिलेक्ट कर लें ।
- प्लस (+) सिंबल पर क्लिक कर दें।
- मौजूदा अकाउंट के लिए Login को सिलेक्ट कर लें।
- इसके बाद, Search फ़ील्ड में "Axi" टाइप करके संबंधित सर्वर को सिलेक्ट कर लें, और फिर अपना लॉग-इन और पासवर्ड डालकर Sign In/Accept पर टैप कर दें।
अगर आपके द्वारा डाली गईं डिटेल्स सही हैं, तो आपको लॉग-इन करके Quotes टैब पर ले जाया जाएगा।
अपने अकाउंट को डिलीट करना
- Settings टैब पर टैप करके Trade Accounts (आपकी स्क्रीन के टॉप पर, New Account ऑप्शन के ऊपर) को सिलेक्ट कर लें।
- स्क्रीन की बाईं ओर स्वाइप करके Delete बटन पर टैप कर दें।