कोट लिस्ट में कोई करेंसी पेयर ऐड करना
MetaTrader 5 Android ऐप की Quotes लिस्ट में अगर आप कोई करेंसी पेयर ऐड करना चाहते हैं, तो नीचे दीं इंस्ट्रक्शन्स को फ़ॉलो करें:
- Quotes टैब पर चले जाएँ।
- अपने फोन के ऊपर दाईं ओर मौजूद ‘+’ बटन को दबा दें। ऐसा करने से एक सब-मेन्यू खुल जाएगा।
- इन ग्रुप्स को नेविगेट करते-करते अपने मनचाहे पेयर पर जाकर उनमें से किसी पर टैप करके उसे अपनी Quote List में ऐड कर लें।
करेंसी पेयर्स के क्रम में बदलाव करना:
- एडिट फ़ंक्शन को एक्सेस करने के लिए पेंसिल आइकन पर टैप कर दें। ऐसा करके इंस्ट्रूमेंट को ड्रैग करते-करते उन्हें अपनी मनचाही पोज़ीशन में ड्रॉप करके आप उनके क्रम में बदलाव कर सकते हैं।
कोट लिस्ट से किसी करेंसी पेयर को हटाना
MetaTrader 4 Android ऐप में Quotes लिस्ट से किसी करेंसी पेयर को हटाने के लिए नीचे दीं इंस्ट्रक्शन्स को फ़ॉलो करें:
- Quotes टैब पर चले जाएँ।
- ऊपर दाईं ओर मौजूद पेंसिल आइकन पर टैप कर दें।
- डिलीट फ़ंक्शन को इनेबल करने के लिए बिन आइकन पर टैप कर दें।
- सिलेक्शन कर लेने पर एक बिन आइकन दिखाई दे जाएगा।
- या तो चेकमार्क आइकॉन के ज़रिए हटाए जाने वाले इंस्ट्रूमेंट्स को सिलेक्ट कर लें या फिर ऐसे हर एक इंस्ट्रूमेंट पर टैप करते-करते उन्हें चुन लें।
- डिलीट किए जाने वाले इंस्ट्रूमेंट्स को कन्फ़र्म करने के लिए बिन आइकन पर दोबारा टैप कर दें।